स्पाइस जेट का एक विमान बुधवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। यह विमान मुंबई से गुवाहाटी जा रहा था और इसमें 183 यात्री सवार थे।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि पायलट को ईंधन की टंकी में रिसाव की आशंका हुई जिसके बाद सुबह करीब छह बज कर दस मिनट पर कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया गया। पायलट ने अनुमति मिलने के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा।
सूत्रों के अनुसार, विशेषज्ञों ने विमान के गहन निरीक्षण के बाद पाया कि ईंधन की टंकी में नहीं बल्कि पानी की टंकी में रिसाव हो रहा था।