गहलोत ने कहा- जेएनयू घटना की न्यायिक जांच हो

हिंदुस्तान के इतिहास में कभी ऐसी घटना नहीं सुनी होगी, जो पुलिस की देखरेख में हुई फिर भी पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा जिस पुलिस के निगरानी में गुंडे नकाब पहनकर गए, वैसे पुलिस के सभी अधिकारी को नौकरी से निलंबित नहीं बल्कि बर्खास्त होने चाहिए थे। उन्होंने कहा इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए कि किसकी शह पर पुलिस वालों की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि वे गुंडों को अंदर ले गए और बाहर लाए। किसका इशारा था ऊपर से उसकी भी जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा क्या हो रहा है देश की राजधानी के अंदर सरकार की नाक के नीचे, इसका जवाब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए।